trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02639372
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: केजरीवाल का 'जहर' बयान बना हार का कारण, मनोहर लाल का तीखा हमला

Manohar Lal Khattar: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव इसलिए हार गए, क्योंकि उन्होंने यमुना में जहर वाला बयान दिया था. 

Advertisement
Delhi News: केजरीवाल का 'जहर' बयान बना हार का कारण, मनोहर लाल का तीखा हमला
Zee News Desk|Updated: Feb 09, 2025, 05:57 PM IST
Share

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. मनोहर लाल ने कहा कि यदि केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले यमुना में जहर वाला बयान नहीं दिया होता, तो शायद उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ता.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल का यह बयान ही उनकी हार का कारण बन गया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का स्वभाव रहा है कि जब वह खुद कुछ नहीं कर पाते, तो दूसरों पर आरोप लगाते हैं. मनोहर लाल ने विशेष रूप से 2025 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल द्वारा दिए गए जहर वाले बयान का उल्लेख किया. केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह यमुना नदी को साफ नहीं करेंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जब उन्होंने हरियाणा पर जहर मिलाने का आरोप लगाया, तो इसका उल्टा असर हुआ. दिल्ली में 40 फीसदी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके इस बयान से उन्हें गुस्सा आया.

ये भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony: इस दिन हो सकता है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण

मनोहर लाल ने कहा कि इस बयान के बाद दिल्ली के लोग ने ठान लिया था कि केजरीवाल को सबक सिखाना है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने भी इस बयान पर संज्ञान लिया था और केजरीवाल से सबूत मांगे थे. हालांकि, केजरीवाल ने अपने आरोपों के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं किया और अंततः उनके बयान को गलत साबित कर दिया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यमुना नदी के उस स्थान से पानी पिया, जहां से यह दिल्ली में आती है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में यमुना की हालत खराब है. इसे साफ करने का कार्य अब भाजपा की सरकार करेगी. 8 फरवरी को घोषित चुनाव परिणामों में BJP को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं.

Read More
{}{}