Delhi Accident News: दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. यह घटना बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुई, जहां उसकी कार में आग लग गई. युवक शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था, जिस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई, जो ग्रेटर नोएडा के नवादा का निवासी था. वह अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने निकला था और उसकी शादी 14 फरवरी को होने वाली थी. जैसे ही उसकी कार गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट के पास पहुंची तभी कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि युवक गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल पाया.
वहीं मृतक अनिल के बड़े भाई सुमित ने बताया कि वह दोपहर में निमंत्रण पत्र बांटने निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था. रात 11-11:30 बजे पुलिस ने हमें बताया कि एक दुर्घटना हुई है और अनिल अस्पताल में है. वहीं अनिल के साले योगेश ने कहा कि अनिल और मैं एक साथ काम करते थे. वह 14 फरवरी को मेरी बहन से शादी करने वाला था. हमें भी कल रात को उसकी मौत के बारे में पता चला.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार में आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. पीड़ित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.
वही शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी एक समान घटना हुई थी, जब गाजीपुर के पास एक कार में आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि कार में कोई नहीं था.