Delhi House Collapsed News: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई हादसों के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है. ऐसा ही एक ताजा मामला न्यू अशोक नगर थाना इलाके के दल्लूपुरा गांव से सामने आया है. जहां जर्जर मकान की छत गिर गई है. छत गिरने से कमरे मौजूद 2 साल के बच्चे की मौत और महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसे नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव में बने एक जर्जर मकान के कमरे की छत गिरने से हादसा हो गया. हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल है. परिजन के मुताबिक मकान जर्जर की हालत में था और हादसे के वक्त 2 साल का बच्चा और उसकी मां घर में सो रहे थे. अचानक छत का मलबा उनके ऊपर आकर गिर गया.
ये भी पढ़ें: Delhi: यमुना के बढ़े जलस्तर से दिल्ली में बाढ़ का खतरा,इन इलाकों में भर सकता है पानी
परिजनों के मुताबिक मलबे में लोहे का गाटर और छत की पटियां थी, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 2 साल के बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय महिला का इलाज चल रहा है.
मामले में और जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
Input: Anuj Tomar