Delhi NCR Accident News: दिल्ली के पश्चिमी जिला के नारायणा में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार सियाज कार पेड़ से टकराई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सावर 4 लोगों में से 2 की मौत हो गई और दो घायल हैं.
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 2:45 बजे थाना नारायणा में एक दुर्घटना की सूचना मिली. पता चला कि एक सियाज कार पेड़ से टकरा गई थी. कार में सवार 4 लोग सवार थे. चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई और दो का इलाज चल रहा है.
मृतक की पहचान हरि नगर निवासी लक्षित नेगी (22) और यश वर्मा (21) के रूप में हुई. लक्षित पारिवारिक व्यवसाय में काम करता था और यश पारिवारिक स्टील व्यवसाय में काम करता था. जबकि घायलों की पहचान हरि नगर निवासी यश गुप्ता (22), जो कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है और हिमांशु (23) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मातम में बदली ईद की खुशियां, उस्मानपुर में युवक की चाकू घोपकर हत्या
दिल्ली से सटे एनसीआर रीजन के नोएडा से भी एक और सड़क हादसे का मामला सामने आया, जिसमें लैंबोर्गिनी कार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को जोरदार टक्कर
मारी.
नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास रविवार शाम को लैंबोर्गिनी कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. चालक व कार को कब्जे में ले लिया.