Delhi Accident: दिल्ली में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. यह दुर्घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में हुई, जहां एक कार की मल्टी-पर्पज यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) से टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद एमयूवी का ड्राइवर फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि धौला कुआं से आ रही एसयूवी और साउथ एक्सटेंशन से आ रही एक अन्य कार भीकाजी कामा प्लेस के पास टकरा गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों कारों में केवल ड्राइवर ही मौजूद थे. तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई.
ये भी पढ़ें: AAP लगाएगी हैट्रिक या किसी और को मिलेगी जीत, कभी कांग्रेस का गढ़ रही थी ओखला की सीट
सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऑडी कार के ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक्सप्रेसवे पर दूसरा हादसा
इसी दिन, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर भी एक हादसा हुआ, जिसमें कोहरे के चलते छह वाहन आपस में भिड़ गए. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के सहारनपुर निवासी इरशाद के रूप में हुई है. चांदहट थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.