Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोपी को दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की 3 अप्रैल को नेहरू विहार इलाके में रहने वाली एक महिला ने सूचना दी कि उसकी लगभग 7 वर्षीय पुत्री पड़ोस में अपनी पढ़ाई के संबंध में पूछताछ करने गई थी. घर लौटने पर वह रो रही थी. पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग दोपहर 1 बजे, घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति उसे गली नंबर 11, नेहरू विहार स्थित एक मकान के हॉल में ले गया. यहां उस लड़के ने उसकी पैंट उतारकर उसको गलत तरीके से छुआ, लेकिन जैसे ही किसी के कदमों की आवाज आई. आरोपी बच्ची को अकेला छोड़ कर मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
DCP ने बताया की शिकायत पर थाना दयालपुर, दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) और POCSO एक्ट की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. अपराध की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, निरीक्षक परमवीर दहिया, प्रभारी- थाना दयालपुर के नेतृत्व में SI शैली जैन, ASI जुगनू त्यागी, HCs संदीप मलिक, पुष्पेंद्र, बिपिन यादव, राहुल और कांस्टेबल गुलफाम एवं अमित की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की और क्षेत्र में लगे 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया. इसके साथ ही टीम ने स्थानीय स्रोतों से खुफिया जानकारी भी इकठ्ठा किया.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में क्या है सोने का भाव, जानें लेटेस्ट दाम
ऐसे मिली जानकारी
गहन विश्लेषण के दौरान, टीम को CCTV फुटेज से संदिग्ध का एक फोटो प्राप्त हुआ. हालांकि लगातार प्रयासों के बावजूद संदिग्ध की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. इसके बाद, टीम ने पिछले 5 साल में इसी प्रकार के मामलों में शामिल व्यक्तियों के डोजियर की जांच की. जांच के दौरान, एक ऐसे व्यक्ति की जानकारी मिली जिसकी फोटो वर्तमान संदिग्ध से मेल खा रही थी. डोजियर से प्राप्त जानकारी के आधार पर, टीम ने संदिग्ध को ढूंढकर कर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. शुरुआती जांच में आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. आरोपी की पहचान दानिश के तौर पर हूई हैं. आरोपी पेशे से पेंटर हैं. वहीं आगे की जांच में पता चला कि आरोपी दानिश पहले भी इसी तरह के मामले में थाना जाफराबाद में शामिल पाया गया था.मामले में आगे की जांच जारी है.
Input- Rakesh Kumar
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!