trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02536537
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Blast: दिल्ली में प्रशांत बिहार ब्लास्ट के बाद स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में हाल ही में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी. यह घटना शुक्रवार को हुई, एक दिन बाद जब रोहिणी में कम तीव्रता का धमाका हुआ था.

Advertisement
Delhi Blast: दिल्ली में प्रशांत बिहार ब्लास्ट के बाद स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Deepak Yadav|Updated: Nov 29, 2024, 04:04 PM IST
Share

Delhi Blast: दिल्ली में हाल ही में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी. यह घटना शुक्रवार को हुई, एक दिन बाद जब रोहिणी में कम तीव्रता का धमाका हुआ था. यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में स्थित है, जहां धमाका हुआ था.

स्कूल की सुरक्षा जांच
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद यह धमकी महज अफवाह साबित हुई. स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्रवाई की. ईमेल के माध्यम से ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को मिली धमकी की सूचना सुबह 10:57 बजे दिल्ली पुलिस को दी गई. 

ये भी पढ़ें; वरमाला पहन ली पर सात फेरों से पहले लड़की ने कर दिया शादी से इनकार, हुआ बवाल

पुलिस और अग्निशामक की टीम का काम
अधिकारियों ने बताया कि धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और खोजी कुत्तों का दल भी स्कूल के परिसर की जांच के लिए पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

अभिभावकों को किया गया सूचित
स्कूल अधिकारियों ने अभिभावकों को सूचना दी और सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने का अनुरोध किया. स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

प्रधानाचार्य की प्रतिक्रिया
वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि ईमेल मिलने के बाद सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि हमने सभी सुरक्षा उपाय किए और स्थिति की गंभीरता को समझा. 

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह विस्फोट पिछले 40 दिनों में इसी क्षेत्र में हुआ दूसरा मामला है. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Read More
{}{}