Delhi Pollution News: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते 2 दिनों से बारिश हो रही हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर काफी हद तक कम हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 179 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. हाल ही में दिल्ली में धूल भरे तूफान और गर्म हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. इसके बाद 16 मई को केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया था. हालांकि अब मौसम में आए बदलाव के कारण आयोग ने इन प्रतिबंधों को हटा लिया है.
मौसम का मिल गया साथ
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी उम्मीद लग रही है, जिससे हवा की गुणवत्ता और बेहतर होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है. IMD ने बताया कि शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक राजधानी में लगभग 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा, महारानी बाग, मयूर विहार और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस मामले में हरियाणा से एक और गिरफ्तार, शख्स करता था वीजा का काम
प्रदूषण से राहत
विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर बनी रहेगी. इस कारण प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली और NCR के लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. हालांकि, मौसम में बदलाव के साथ लगातार निगरानी की आवश्यकता भी बनी रहेगी.