trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02557631
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण अभी भी 250 के पार

Pollution: Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई ) शनिवार सुबह भी 'खराब श्रेणी' में रहा. सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे एक्यूआई 212 मापा गया.

Advertisement
Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण अभी भी 250 के पार
Deepak Yadav|Updated: Dec 14, 2024, 09:22 AM IST
Share

Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई ) शनिवार सुबह भी 'खराब श्रेणी' में रहा. सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे एक्यूआई 212 मापा गया. शुक्रवार को यह 277 मापा गया था. दिल्ली के अलीपुर, आनंद विहार, बवाना और चांदनी चौक में , एक्यूआई क्रमशः 205,249, 278 और 168 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 212, नेहरू नगर में 247, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) में 247, रोहिणी में 253, पूसा में 242 और मुंडका में 264 दर्ज किया गया. 

0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, कई बेघर लोग रैन बसेरों में शरण लेते रहे. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए 235 पगोडा टेंट स्थापित किए हैं. आईएमडी की वैज्ञानिक ने बताया कि दिल्ली में शीत लहर की स्थिति का अनुभव करने के एक दिन बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. आईएमडी के अनुसार बुधवार को दिल्ली में दिसंबर की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जिसमें न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली-NCR में इस महीने पड़ेगी दूसरी बार बारिश? जानें कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने अचानक तापमान में गिरावट के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया और भविष्यवाणी की कि अगले पांच से सात दिनों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास स्थिर रहेगा. तापमान में अचानक गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई, जिससे 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. दिल्ली में कल शीत लहर की स्थिति थी. हालांकि , आज तापमान में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. आईएमडी अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, हमें उम्मीद है कि 16 और 17 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस बीच, दक्षिणी केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में 12-20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है.

Read More
{}{}