trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02670228
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 1.10 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी

Delhi News: दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां शाहदरा जिले के थाना आनंद विहार ने एक बड़ी ड्रग और हथियार रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने कुख्यात तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 1.10 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी
Zee Media Bureau|Updated: Mar 05, 2025, 05:33 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के शाहदरा जिले के थाना आनंद विहार ने एक बड़ी ड्रग और हथियार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही कुख्यात तस्कर को भी गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी के पास से लगभग 461 ग्राम हेरोइन (जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये है) और एक 9 एमएम पिस्तौल के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. 

ऐसे तस्कर को पकड़ा गया
4 मार्च 2025 को थाना आनंद विहार को लीला होटल आनंद विहार के पास अवैध स्मैक परिवहन की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने होटल के पास जाल बिछाया. एक सिल्वर रंग की ऑक्टेविया कार को होटल की ओर आते हुए देखा गया. वहीं जैसे ही पता चला कि इस कार में हेरोइन की आपूर्ति की जा रही थी. कार चालक होटल के अंदर दाखिल हुआ और टीम ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ चौधरी के रूप में हुई जो न्यू सीलमपुर दिल्ली का निवासी है और उसकी उम्र 33 वर्ष है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: GDA का बुलडोजर एक्शन, 30000 वर्ग मीटर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त

इतने ग्राम मिला होरोइन
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 461 ग्राम हेरोइन और 9 एमएम की पिस्तौल मिली. इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना आनंद विहार में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही इस रैकेट से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के प्रयास कर रही है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह हेरोइन फैज नामक व्यक्ति से प्राप्त की थी जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में किसी जगह पर रहता है. पुलिस अब इस आपूर्ति नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है.

Input- Raj Kumar Bhati

Read More
{}{}