Delhi Crime News: होली के पर्व से पहले ही दिल्ली से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां बदरपुर के एक ही घर से तीन शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंती और आनन-फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. सूत्रों के मुताबिक आर्थिक तंगी की वजह से आत्म हत्या हो सकता है. परिवार तीन महीना से किराया नहीं दे पा रहा था
बदरपुर के एक घर से तीन शव बरामद
बता दें कि यह घटना बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद इलाके की है. जहां पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल आई. जिसमें शिकायत करने वाले व्यक्ति ने एक घर से दुर्गंध आने की बात कही. पुलिस ने कहा कि कॉल आई कि एक घर में तीन लोग रह रहे थे और उन्होंनें आत्महत्या किए जाने का संदेह जताया. जिसके बाद एसीपी और एसएचओ घटनास्थल पहुंचे.
मां और दो बेटियों ने किया सुसाइड
मृतकों की पहचान पूजा (42) और दो बेटियां एक 8-9 और दूसरी 18 साल की थी. पुलिस ने मौके से पूजा और उनकी दोनों बेटियों के शव बरामद किए. पुलिस ने बताया कि बदरपुर के मोलरबंद में गली नंबर 16 के मकान नंबर 43 की दूसरी मंजिल पर 8-9 साल की छोटी बेटी एस के साथ रह रही थी. तीनों के शव कमरे में मृत पाए गए और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. शव सड़ी-गली हालत में थे.
ये भी पढ़ें: Sonipat: बेटे से हुए विवाद को सुलझाने पहुंची मां को कार के बोनट पर ले भागा युवक
पिछले दो महीनों से नहीं दिया था किराया
पुलिस की प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शव लगभग 4-5 दिन पुराने हैं और उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. सुसाइड की वजह आर्थिक संकट है, क्योंकि उन्होंने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया है. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Input: Raju Raj