Delhi Best PG: इस समय जो छात्र दिल्ली में एडमिशन ले रहे हैं. उनके मन में एक ही सवाल आता है वो है कि एडमिशन रहेंगे कहां. कुछ बच्चों को तो कॉलेज में एडमिशन के समय कॉलेज का ही हॉस्टल मिल जाता है, लेकिन कुछ बच्चों को हॉस्टल न मिलने के चलते उन्हें बाहर ही हॉस्टल या पीजी खोजना पड़ता है. ऐसे में उनके मन में दूसरा सवाल ये आ कि दिल्ली में किसी एरिया में मिलेंगे अच्छे और स्सते पीजी. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में किस तरह अच्छे और सस्ते पीजी मिल सकते हैं. आइए जानते हैं.
साउथ दिल्ली
बता दें कि दिल्ली आने वाले बच्चों को पीजी के लिए सबसे अच्छा एरिया है साउथ दिल्ली. साउथ दिल्ली को सबसे ज्यादा सुरक्षित एरिया माना जाता है. यहां पर पीजी लेने पर बच्चों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी. उन्हें हर चिज आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. यहां पर पीजी के रेट अलग-अलग होते हैं. जिन बच्चों को थोड़ी जगह पर रहना है, उनके लिए यहां 8000 से 15000 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ सकता है. साउथ दिल्ली में बच्चों को खाने से लेकर किसी भी चीज की असुविधा नहीं होगी.
वेस्ट और ईस्ट दिल्ली
इसके बाद आता है वेस्ट और ईस्ट दिल्ली. इस समय पढ़ने वाले बच्चों के पीजी के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. वेस्ट और ईस्ट दिल्ली में बच्चों को पीजी इसलिए लेना चाहिए, क्योंकि यहां पर रेट कम है और पीजी के पूम भी बड़े-बड़े हैं. यहां केपीजी में एक रूम कम से कम 3 लोग आराम से रह सकते हैं. वहीं यहां के पीजी के रेट की बात करें तो यहां 5000 से 16000 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ सकता है. बता दें कि 5 हजार में यहां पर पीजी के रेट शुरु होते हैं.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप, कलश यात्रा के दौरान हत्या की साजिश रची गई
मुखर्जी नगर
बच्चों के पीजी के लिए दिल्ली का मुखर्जी नगर भी काफी अच्छा है. मुखर्जी नगर नॉर्थ दिल्ली में आता है. दिल्ली में जो बच्चे पीजी खोज रहे हैं उनके लिए मुखर्जी नगर सबसे बस्ट ऑप्शन है. बता दें कि मुखर्जी नगर स्टूडेंट एरिया की तरह है. यहां बच्चों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी. यहां के पीजी का रेट है 10000 से लेकर 12000 तक, लेकिन यहां पर एक चीज थोड़ी अजीब है वो है. मुखर्जी नगर में ब्रोकरों को भी अलग से पैसे देने पड़ते हैं. यहां के ब्रोकरों का रेट है 4000 से 5000. ये रेट दिल्ली के कई इलाकों से ज्यादा है.