Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाका इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जहां अप्रैल माह की शुरुआत में गोकुलपुरी में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी तो वहीं सीलमपुर इलाके में भी कुणाल नाम की युवक को बुरी तरीके से मौत के घाट उतारा गया. इसके बाद सोमवार शाम को भजनपुरा में एक 18 साल के लड़के पर चाकू से वार किया गया, जो अस्पताल में भर्ती है.
भजनपुरा में युवक पर चाकू से हमला
भजनपुरा अंतर्गत यमुना विहार में शाम को एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरीके से घायल कर दिया गया. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यमुना विहार के सी ब्लॉक में 18 साल का युवक, जिसका नाम कृष्णा बताया जा रहा है उसको आधा दर्जन से चाकू मारकर बदमाशों ने बुरी तरीके से घायल कर दिया.
हमलावरों की तलाश में पुलिस
यह जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. चाकू मारने की वजह अभी साफ नहीं है कि आखिर कृष्ण को क्यों चाकू मारा गया. वहीं दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi: तू है क्या चीज...बाहर मिल देखते हैं, कोर्ट में महिला जज को मिली धमकी
Input: Rakesh Chawla