Delhi News: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को एक अनजान नंबर से धमकी भरा कॉल आया. इसको लेकर सचदेवा ने पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी.
दिल्ली पुलिस ने अब वीरेंद्र सचदेवा को जेड सुरक्षा (Z Category Secuity) दी है. वहीं सात दिन बाद जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा (Z+ Category Secuity) होने की भी संभावना है. वीरेंद्र सचदेवा को अब कमांडो गार्ड करेंगे.
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा को तीन दिन पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने उनकी बीते रविवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी, जिसमें सचदेवा के साथ 8-10 पुलिसकर्मी हमेशा साथ रहेंगे. इसके बाद अब सोमवार को फिर से उनकी सुरक्षा और भी कड़ी की गई है और जेड श्रेणी की सुरक्षा सचदेवा की दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सात दिन बाद उनकी सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की हो सकती है.
बता दैं कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को धमकी भरा कॉल आया है. इससे पहले भी वीरेंद्र सचदेवा को उन्हें इस तरह के कई बार कॉल आ चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही पुलिस उस नंबर की भी जांच कर रही है, जिससे उन्हें फोन आया था.
ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो टिकैत भाइयों को..., भड़के प्रवेश वर्मा