trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02639251
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi BJP Cabinet Meeting: AAP सरकार के घोटालों की जांच करेगी SIT, पहली कैबिनेट मीटिंग में बनाई जाएगी इन्वेस्टिगेशन टीम

Delhi News: बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में आप सरकार के घोटालों की जांच के SIT का गठन किया जाएगा. SIT कंस्ट्रक्शन लेबर के लिए बनाए गए फंड में हुए घोटाले की जांच कर सकती है. 

Advertisement
Delhi BJP Cabinet Meeting: AAP सरकार के घोटालों की जांच करेगी SIT, पहली कैबिनेट मीटिंग में बनाई जाएगी इन्वेस्टिगेशन टीम
Renu Akarniya|Updated: Feb 09, 2025, 11:43 PM IST
Share

Delhi BJP Cabinet Meeting: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्ता में वापसी की है इस अवसर पर, नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की जाएगी. यह कदम भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है.  

करीब 600-700 करोड़ के घोटाले का अंदेशा
बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में आप सरकार के घोटालों की जांच के SIT का गठन किया जाएगा. SIT कंस्ट्रक्शन लेबर के लिए बनाए गए फंड में हुए घोटाले की जांच कर सकती है. करीब 600 से 700 करोड़ रुपए के घोटाले का अंदेशा लगाया जा रहा है. आरोप है कि फर्जी कंस्ट्रक्शन लेबर बनाकर आप कार्यकर्ताओ को फायदा पहुंचाया गया था. दिल्ली सरकार के पूर्व लेबर कमिश्नर ने घोटाले को लेकर ACB को भी शिकायत की थी.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्पष्ट किया कि पार्टी भ्रष्टाचार के मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि घोटाले में शामिल व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Next CM: दिल्ली का नया सीएम कौन? भाजपा के सामने दुविधा, जातीय संतुलन या महिला चेहरा?

बीजेपी कैबिनेट की पहली बैठक
कैबिनेट की पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों की विस्तृत जानकारी होगी. सचदेवा ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी का गठन किया जाएगा, ताकि सभी मामलों की गहनता से जांच की जा सके.  

चुनावी सफलता का श्रेय
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया. सचदेवा ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने विकास के लिए भाजपा का समर्थन किया है.   

कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई हार पर सचदेवा ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पार्टी होने के बावजूद उसका हाल बहुत बुरा है. उन्हें कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.   

Read More
{}{}