trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02773944
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Politics: सरकार और संगठन में तालमेल कैसा होना चाहिए, सीएम ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों से की चर्चा

Delhi BJP: दिल्ली में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी हाईकमान ने सोमवार को 14 जिला अध्यक्षों की सूची कर दी. दो महिलाओं को इस लिस्ट में जगह दी गई है.  

Advertisement
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार सीएम रेखा गुप्ता पहुंचीं.
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार सीएम रेखा गुप्ता पहुंचीं.
Vipul Chaturvedi|Updated: May 27, 2025, 05:47 PM IST
Share

Delhi BJP District President List : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में  सभी 14 नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों के साथ मीटिंग की. सीएम ने सभी 14 जिला अध्यक्षों का सम्मान किया. इसके बाद सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल हो, इस पर सभी ने विस्तार से चर्चा की. सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्य किस तरह से जनता के बीच पहुंचाया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुज्जर और संगठन महामंत्री पवन राणा भी मौजूद रहे.

इससे पहले सोमवार को बीजेपी हाईकमान ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. बीजेपी आलाकमान ने विचार विमर्श के बाद अरविंद गर्ग को चांदनी चौक, जबकि करोल बाग से बिरेंद्र को जिला पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी ने इस सूची में दो महिला नेताओं को भी जगह दी है. माया बिष्ट को दक्षिणी दिल्ली, जबकि नजफगढ़ जिले से राज शर्मा गौतम को यह जिम्मेदारी दी गई है. रवींद्र सोलंकी महरौली, मास्टर विनोद नवीन शाहदरा से, यूके चौधरी उत्तर पूर्व दिल्ली और अजय खटाना को केशवपुरम से संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा दीपक गाबा को शाहदरा, जबकि विजेंद्र धामा मयूर विहार के पार्टी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि नई टीम संगठन के विस्तार और सरकार की नीतियों के प्रसार में सहयोगी साबित होगी.

देखें किसे किस जिले से बनाया गया अध्यक्ष 

जिला नाम
शाहदरा दीपक गाबा
मयूर विहार विजेंद्र धामा
महरौली रविंद्र सोलंकी
उत्तर पश्चिम विनोद सहरावत
नई दिल्ली  रविन्द्र चौधरी
बाहरी दिल्ली  रामचंद्र चावरिया

पश्चिमी दिल्ली

चंद्रपाल बख्शी
न्यू शाहदरा मास्टर विनोद
उत्तर पूर्व यूके चौधरी
केशवपुरम   अजय खटाना

 

  
  
   
    
    

    
 

Read More
{}{}