Delhi Budget 2025: दिल्ली के कई इलाकों में पानी के टैंकरों के पीछे भागते लोगों को जल्द राहत मिलने वाली हैं. मंगलवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हर घर तक साफ पानी पहुंचाने, सीवर सिस्टमअपग्रेड करने, जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल बोर्ड 9 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसके तहत नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
दिल्ली में जल क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान
सीएम ने कहा कि दिल्ली में जल क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वर्तमान में दिल्ली के लोगों को 1000 MGD पानी मिल रहा है, लेकिन कुछ पानी लीक हो जाता था. अब पानी की चोरी को रोकने के लिए इंटेलिजेंट मीटर लगाए जाएंगे, इसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और विकास पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा पुरानी लाइन को ठीक करने पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नजफगढ़ नाले के रेनोवेशन के लिए 200 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को लैपटॉप बांटेगी दिल्ली सरकार, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा
500 करोड़ रुपये की लागत से 40 सेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा, यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से 40 सेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे. आधुनिक मशीनें लगाने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 2000 करोड़ की वित्तीय मदद मांगी है. यह मदद यमुना की सफाई और जल प्रबंधन के लिए आवश्यक है.
वाटर टैंकर पर लगाए जाएंगे GPS
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या से निपटने के लिए टैंकर घोटाले पर लगाम लगाई जाएगी. इसके लिए हर टैंकर पर जीपीएस सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा. यह जीपीएस एक कमांड सेंटर से कनेक्ट होगा, जिससे टैंकर की निगरानी की जा सकेगी. इसके लिए 10 करोड़ रुपये का फंड अलग से रखा गया है. लोग अपने टैंक की मॉनिटिरिंग कर सकेंगे.