trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02693508
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Budget 2025: राजधानी में स्कूली बच्चों को लैपटॉप बांटेगी दिल्ली सरकार, जानें बजट में स्कूलों को लेकर क्या-क्या ऐलान

Delhi Budget: मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. पीएम श्री योजना के तहत दिल्ली में नए स्कूल खोले जाने की योजना है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित किया गया है. इसके साथ ही, CM श्री योजना के तहत भी नए स्कूलों की स्थापना होगी.  

Advertisement
Delhi Budget 2025: राजधानी में स्कूली बच्चों को लैपटॉप बांटेगी दिल्ली सरकार, जानें बजट में स्कूलों को लेकर क्या-क्या ऐलान
Deepak Yadav|Updated: Mar 25, 2025, 01:03 PM IST
Share

Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला बजट पेश किया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया, जो दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़ा है. 

दिल्ली में पीएम श्री योजना के तहत खोले जाएंगे नए स्कूल
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. पीएम श्री योजना के तहत दिल्ली में नए स्कूल खोले जाने की योजना है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित किया गया है. इसके साथ ही, CM श्री योजना के तहत भी नए स्कूलों की स्थापना होगी.  

ये भी पढ़ेंदिल्ली में 696 करोड़ से होगा झुग्गियों का विकास, 100 जगहों पर खुलेंगी अटल कैंटीन

10वीं कक्षा पास करने वाले 1200 छात्रों को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप
दिल्ली सरकार 10वीं कक्षा पास करने वाले 1,200 छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की योजना बना रही है. इसके लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह कदम छात्रों को तकनीकी शिक्षा में मदद करेगा और उन्हें डिजिटल युग में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा.  बजट में स्वास्थ्य और खेल के लिए भी महत्वपूर्ण आवंटन किया गया है. साइंस ऑफ लिविंग के तहत 1.50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें योग और खेल को शामिल किया जाएगा. 

दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में खोले जाएंगी भाषा लैब
दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में भाषा लैब खोले जाने की योजना है, जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर लैब स्थापित की जाएगी. इसके लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.  इस बजट के माध्यम से दिल्ली सरकार ने सड़क, पानी, यमुना की बेहतरी पर भी ध्यान केंद्रित किया है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}