Delhi Budget 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साल 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो कि बिजली, सड़कें, पानी, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और कनेक्टिविटी जैसे दस प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है. उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक बजट' बताया और 'भ्रष्टाचार और अक्षमता' के युग के अंत की घोषणा की. दिल्ली बजट में सबसे बड़ा बजट आवंटन परिवहन विभाग मिला है.
ट्रांसपोर्ट के लिए 12,952 करोड़ आवंटित
बजट में, मुख्यमंत्री ने दिल्ली को एक विश्व स्तरीय राजधानी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सबसे बड़े इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े की स्थापना की जाएगी. परिवहन क्षेत्र के सुधार के लिए 12,952 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा के लिए होगा स्मार्ट कार्ड
महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन बसों पर मुफ्त यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड प्रदान करने की योजना की घोषणा करते हुए, उन्होंने डीटीसी द्वारा 14,000 करोड़ रुपये के नुकसान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने के नाम पर 'पिंक टिकट घोटाला' हुआ था.
दिल्ली को मिलेगी 5000 इलेक्ट्रिक बसें
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली दुनिया की तीसरी ऐसी सिटी है, जो इलेक्ट्रिक बस फ्लीट में है, जिसमें 2152 बसें हैं. दिल्ली सीएम ने कहा कि 2025-26 तक इस बेड़े में 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे शामिल होने की उम्मीद है, जिससे विश्व स्तर पर दिल्ली इलेक्ट्रिक बस फ्लीट दूसरे नंबर पर होगी.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को लैपटॉप बांटेगी दिल्ली सरकार, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा
दिल्ली मेट्रो के लिए ये सौगात
मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं के लिए 2,929 करोड़ रुपये का आवंटन किया. सीएम ने कहा कि मेट्रो के चौथे फेज को लेट करने में पुरानी सरकार का हाथ है. आज मेट्रो के अकाउंट में 6000 करोड़ की लायबिलिटी पेंडिंग है. चौथे फेज में 3 कॉरिडोर का 60 फीसदी तक काम हो चुका है. इसके साथ ही कई जगहों पर काम चल रहा है. इसके लिए हमने 2929 करोड़ का बजट रखा है.
24 घंटे बिना रुकावट बिजली
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भविष्य की दिशा में हमने कदम उठाया है. हर किसी को उचित दाम पर बिजली मुहैया कराने के लिए संकल्प है. हम बिजली विभाग की परियोजना के लिए 3847 करोड़ का बजट दे रहे हैं. जिससे दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिना रुकावट के बिजली मिलेगी. 3,847 करोड़ के बजट से अंडरग्राउंड केबलिंग, स्मार्ट ग्रिड्स और स्वच्छ ऊर्जा के लिए सोलर पैनलों को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे दिल्ली में निर्बाध, सुरक्षित और अधिक कुशल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
बिजली के तारों के जाल से मुक्त होगी दिल्ली
पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना को दिल्ली में लागू करने की कवायद की जा रही है. इसके लिए लोगों को 78000 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी, ताकि लोग जागरूक हों. पीएम सूर्या घर योजना के टॉप-अप के लिए भी पहले से ज्यादा बजट मिलेगा. वहीं ओवरहेड वायरिंग की समस्या से निपटने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ का बजट आवंटित किया गया.