trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02787084
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Building Collapse: रोहिणी में गिरा तीन मंजिला मकान, दो घायल और एक महिला के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapse News:  यह इमारत करीब 45 साल पुरानी थी और इसे हाल ही में 6 महीने पहले बेचा गया था. जिसमें खरीदार मरम्मत का काम करवा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.   

Advertisement
Delhi Building Collapse: रोहिणी में गिरा तीन मंजिला मकान, दो घायल और एक महिला के फंसे होने की आशंका
Renu Akarniya|Updated: Jun 04, 2025, 07:32 PM IST
Share

Delhi Building Collapse News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई है. यह घटना आज सुबह हुई, जब इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था. गिरने के समय इमारत के अंदर 3 से 4 लोग फंसे हुए थे. जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया. 

मकान गिरने से 2 घायल
इमारत के गिरने के बाद, 6 मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन उनमें से दो घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में एक महिला के फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है.  

45 साल पुराने मकान में चल रही थी मरम्मत
यह इमारत करीब 45 साल पुरानी थी और इसे हाल ही में 6 महीने पहले बेचा गया था. खरीदार इस इमारत का मरम्मत करवा रहा था. बताया जा रहा है कि पहली और दूसरी मंजिल पर मरम्मत का कार्य चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ.  

जांच में जुटी पुलिस और एमसीडी 
घटनास्थल पर नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस, एमसीडी अधिकारी और रोहिणी जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद हैं. एमसीडी रोहिणी जोन के एमडीसी प्रेम मंडल ने बताया कि इमारत गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मलबा हटाने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. 

मानसून से पहले जर्जर इमारतों पर कार्रवाई के आदेश
प्रशासन ने जर्जर इमारतों की पहचान करने और मानसून से पहले कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: IIT दिल्ली के हॉस्टल से मिला छात्र का शव, शरीर पर नहीं चोट के निशान

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}