Delhi Bulldozer Action: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वेस्ट कमल विहार में प्रशाशनिक अधिकारियों का पीला पंजा चला. वेस्ट कमल विहार B-ब्लॉक में अवैध कॉलोनी बताते हुए डिमोलेशन की कार्रवाई की गई. शासन की कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों में हाथ में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट के आदेशों पर डिमोलेशन की कार्रवाई शुरू से पहले मकान पर नोटिस लगाए गए थे.
बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में B ब्लॉक में मंगलवार को DDA का पिला पंजा पहुंचा और डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी एकत्रित होकर अधिकारियों का विरोध किया और बुलडोजर के आगे हाथ में तिरंगा लेकर खड़े हो गए. अतिरिक्त पुलिस बल भारी मात्रा में होने के चलते बिगड़ते हालात को सुरक्षा एजेंसी ने संभालते हुए डिमोलेशन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया और वेस्ट कमल विहार के बी ब्लॉक में बसाई गई अवैध रूप से कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया. इस बीच कुछ लोग अपने आशियानों को बचाने के लिए प्रदर्शन करते हुए बुलडोजर के आगे जाकर कार्रवाई को रोकने की कोशिश. कुछ लोगों ने अपने मकान की दीवारें तक न टूटे उसको लेकर जमकर प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध किया.
जानकारी के मुताबिक, वेस्ट कमल में डिमोलेशन कार्रवाई को लेकर पहले ही हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर ध्वस्तीकरण के ऑर्डर जारी करते हुए इलाके में नोटिस लगाए गए थे. मगर DDA की कार्रवाई को लेकर और नोटिसों का कोई जवाब लोगों ने कोर्ट में नहीं दिया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी द्वारा डिमोलिशन की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 20 मई की सुबह ही DDA का पील पंजा कमल विहार पहुंचा ,जहां भारी मात्रा में इलाके में तोड़फोड़ की गई.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 20 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर,ड्रीम सिटी और सेवा फिल्म सिटी कॉलोनियां ध्वस्त
फिलहाल, कई घंटा हुई तोड़फोड़ के बाद अगले 15 दिन के लिए डिमोलेशन की कार्रवाई को आगे टाल दिया गया है. जल्द से जल्द वेस्ट कमल विहार की नई कॉलोनी में रहने वाले लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से घर-मकान, दुकान खाली करने का ऑर्डर दिया है. फिलहाल देखने वाली बात होगी जो कार्रवाई आज DDA ने की है. क्या बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने वाले बिल्डरों पर प्रशासनिक अधिकारी भी कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.
Input: नसीम अहमद