trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02774088
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bulldozer Action: केशव नगर में चला DDA का बुलडोजर, बटला हाउस में मकानों पर नोटिस चिपकाकर दिया अल्टीमेटम

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. ऐसे में डीडीए ने सोमवार को बुराड़ी के केशव पुरम में पीला पंचा चलाया और साथ ही बटला हाउस में मकानों और दुकानों को 15 दिन का समय देकर खाली करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement
Bulldozer Action: केशव नगर में चला DDA का बुलडोजर, बटला हाउस में मकानों पर नोटिस चिपकाकर दिया अल्टीमेटम
Zee Media Bureau|Updated: May 26, 2025, 04:47 PM IST
Share

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जामिया नगर के बटला हाउस में निवासियों को DDA ने 15 दिन का समय दिया है. DDA ने 15 दिन का समय जगह खाली करने के लिए दिया और सैकड़ों मकान पर नोटिस पर चिपकाया. DDA ने 15 दिन में मकान खाली के आदेश दिए हैं और उसके बाद बुलडोजर कार्रवाई करने की बात कही है. 

बता दें कि इससे पहले अवैध निर्माण के खिलाफ यूपी सिंचाई विभाग का नोटिस चस्पा किए थे. घरों और दुकान के बाहर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाकर डीमार्क किया गया. यहां दुकानों और मकान पर नोटिस भी चस्पा कर 5 जून तक खाली करने का निर्देश दिया गया है. विभाग का कहना है कि यह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, जिस पर पिछले 50 -60 साल से अवैध कब्जा किया गया है.

इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में बड़े पैमाने पर DDA विभाग की डिमोलेशन की बड़ी कार्यवाही की जा रही हैं. दिल्ली के केशव नगर इलाके में अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनी और केशव नगर की मेन मार्केट को DDA विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया. जिससे यहां रहने वाले लोगों का भारी नुकसान हुआ. DDA विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हे कि GT करनाल नेशनल हाईवे से हिरंकी पुलिस चेक पोस्ट से होते हुए यमुना नदी तक DDA 2041 मास्टर प्लान योजना के तहत 80 मीटर चौड़ा अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) रोड का निर्माण होना है. अर्बन एक्सटेंशन रोड UER रोड के दायरे में जो भी अवैध कॉलोनी, मार्केट, मकान, दुकान जो भी अतिक्रमण आएगा उसे DDA विभाग द्वारा पीले पंजे से धव्स्त कर हटा दिया जाएगा. आज जो डेमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है, वह लैंड पुलिंग के तहत कोर्ट के आदेश पर की जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि DDA विभाग को 2 महीने में GT करनाल हाईवे से यमुना नदी तो जो भी अतिक्रमण फैला उस तमाम अतिक्रमण जमीन मुक्त कर अर्बन एक्सटेंशन रोड UER संबंधित विभाग को सौंपनी होगी. फिलहाल केशव नगर में DDA विभाग की डेमोलिशन कार्रवाई जारी है. डीडीए का डेमोलिशन अभियान करीब 8 दिनों तक लगातार चलेगा. फिलहाल डिमोलेशन की कार्रवाई से लोगों का भारी नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: बुराड़ी इलाके में बरसात के बाद नत्थूपुरा बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या, परेशान लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें डिमोलिशन से पहले कोई भी नोटिस DDA विभाग की तरफ से नोटिस नहीं दिया गया था .अचानक यहां पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और डिमोलेशन की कार्रवाई शुरू की जैसे तैसे करके लोगों ने अपनी दुकानों का सामान बाहर निकाला और कुछ सामान डिमोलेशन की कार्रवाई के दौरान मलबे के नीचे दब कर रह गया.

फिलहाल DDA विभाग की डिमोलेशन की कार्रवाई लगातार जारी है. करीब सात जेसीबी क्रेन लगाकर युद्ध स्तर पर डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है. इस बीच DDA विभाग के तमाम अधिकारी और दिल्ली पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

Input: नसीम अहमद

Read More
{}{}