trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02742202
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: बुराड़ी में सड़क हादसे में बेटे की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

Delhi News: परिवार ने सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से लगातार परिवार को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलता रहा और रिश्वत मांगी गई. आखिरकार 48 घंटे बाद घायल अंकित की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement
Delhi News: बुराड़ी में सड़क हादसे में बेटे की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2025, 03:25 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी में 1 मई की सुबह 21 वर्षीय अंकित नाम के युवक का सड़क हादसे में घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बुराड़ी थाना पुलिस ने मामले की सुध नहीं ली. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़ित परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई.  

बुराड़ी थाना पुलिस की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे के 48 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार सड़क दुर्घटना में घायल हुए 21 वर्ष के युवक अंकित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिवार ने दिल्ली पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से समय पर कार्रवाई न करने के चलते पीड़ित परिवार में रोष है. पीड़ित परिवार मृतक अंकित के शव को थाने के गेट पर रखकर 100 फुटा रोड को जामकर जोरदार प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी द्वारा सीसीटीवी खंगालने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तरफ से रिश्वत में बतौर पैसे मांगे गए थे. पैसे न देने पर पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. साथ पीड़ित परिवार ने बताया कि अंकित अपने परिवार में इकलौता लड़का था और दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था. यह परिवार बुराड़ी की सत्य विहार खड्डा कॉलोनी में रह रहा था. 

परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह सुबह के अंकित अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, लेकिन जैसे ही अंकित अपने घर से कुछ ही दूरी पर 100 फुटा रोड जनता मेडिकल स्टोर के पास पहुंचा. वहां पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टाटा एस टेंपो ने जोरदार टक्कर मारी. जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ देखा जा सकता है.

परिवार ने सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से लगातार परिवार को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलता रहा और रिश्वत मांगी गई. आखिरकार 48 घंटे बाद घायल अंकित की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का दिल्ली पुलिस के ऊपर गुस्सा फुटा ओर बुराड़ी थाने के बाद शव रख कर परिवार में प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें: सूख रहा हरियाणा...सुरजेवाला बोले- केंद्र और पंजाब खेल रहे हैं राजनीति

फिलहाल यह प्रदर्शन करीम डेढ़ घंटा चला, जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. साथ ही तेज गर्मी की वजह से राहगीर भी ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान होते हुए नजर आए, लेकिन बराड़ी थाना पुलिस इस ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए और परिवार को आश्वासन देने सामने नजर नहीं आई. डेढ़ घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद कुछ पुलिसकर्मी आए और शव को दिल्ली पुलिस की गाड़ी में रखकर फिर से अस्पताल ले गए और ट्रैफिक जाम को खुलवाया. परिवार की मांग है कि उन्हें इंसाफ मिले और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हो, लेकिन अभी भी परिवार को पुलिस की तरफ से कोई ठोस अस्वाशन नहीं मिला. 

Input: नसीम अहमद

Read More
{}{}