trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02105698
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: 69 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न करने पर सड़कों पर लोग, PM-UDAY के तहत मालिकाना हक की मांग

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के 69 अनधिकृत कॉलोनियों के लोग अपने कॉलोनी को नियमित करने के लिए उतरे सड़क पर 3 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला.  लोगों ने कॉलोनी को पास करने और मालिकाना हक देने की मांग करते हुए नारे भी लगाए है.

Advertisement
Delhi News: 69 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न करने पर सड़कों पर लोग, PM-UDAY के तहत मालिकाना हक की मांग
Zee Media Bureau|Updated: Feb 11, 2024, 10:10 PM IST
Share

Delhi News: प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत दिल्ली के कई अनाधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार द्वारा मालिकाना हक दिया गया था तो वहीं कुछ अनाधिकृत कॉलोनियां पीएम उदय योजना के दायरे में नहीं आई थी. जिस वजह से उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के 69 अनधिकृत कॉलोनी के लोगों ने हजारों की संख्या में आज शांति मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने कॉलोनी को पास करने और मालिकाना हक देने की मांग करते हुए नारे भी लगाए है.

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में जहां हजारों की संख्या में 69 अनधिकृत कॉलोनियों के लोग अपने-अपने मालिकाना हक के लिए मार्च निकाला. इस दौरान तकरीबन 3 किलोमीटर का लंबा पैदल मार्च निकाला है और अपने कॉलोनियों के मालिकाना हक के लिए जमकर नारेबाजी भी की. 

ये भी पढ़ें: 16 फरवरी को रेवाड़ी में PM मोदी करेंगे रैली और रखेंगे AIIMS की आधारशिला

पैदल मार्च में पहुंचे अनधिकृत कॉलोनी के लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले 69 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की बात कही थी. मगर अभी तक हमारे कॉलोनी नियमित नहीं हुई है, जिस कारण हमें डर सताता रहता है कि कहीं हमारी कॉलोनी पर एमसीडी और डीडीए का बुलडोजर न चल जाए. जबकि हमारे क्षेत्र में केंद्रीय विकास शहरीकरण मंत्री हरदीपपुरी ने चुनावी रैली में वादा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिणी दिल्ली के 69 अनधिकृत कॉलोनियों को पास कर दिया जाएगा, जिससे कि लोगों को उनके अपने जमीनों का मालिकाना हक मिल सके.

लोगों ने कहा कि मगर अब 2024 का चुनाव के महज कुछ महीने ही रह गए हैं. इसके बावजूद हमारी कॉलोनी को अभी तक नियमित नहीं किया जा सका है. जिसके वजह से हमारे कॉलोनी में कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. हमारी कॉलोनी नियमित न होने की वजह से हमें अपने जमीन पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिलता और भी कई प्रकार की समस्याएं भी आती है. जिसका सामना हमें रोजाना करना पड़ता है. इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी कॉलोनी को केंद्र सरकार अपने वादे के अनुसार चुनाव से पहले नियमित करे. 

Input: Hari Kishor Sah

Read More
{}{}