trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02498365
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान, घाट बनाने को लेकर AAP-बीजेपी में तनातनी

Delhi News 2024: दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को लेकर सतपुला पार्क में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद छिड़ गया है. AAP का आरोप है कि भाजपा ने छठ घाट निर्माण का काम रुकवाया, जबकि भाजपा ने AAP पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों में इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान जारी है.

Advertisement
Delhi News: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान, घाट बनाने को लेकर AAP-बीजेपी में तनातनी
Prince Kumar|Updated: Nov 02, 2024, 11:20 PM IST
Share

Delhi News: छठ पूजा के घाट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच रार ठन गई है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने छठ घाट का काम रुकवा दिया ह दूसरी तरफ बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हिंदू विरोधी बताया है.

सतपुला पार्क में छठ घाट का काम रुका
आम आदमी पार्टी की तरफ से आए बयान के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी का पूर्वांचल विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. पिछले 8 वर्षों से लगातार जिस सतपुला पार्क में पूर्वांचल के लोग छठ का पर्व श्रद्धापूर्वक और बड़े ही धूमधाम से मनाते थे इस वर्ष भाजपा शासित केंद्र सरकार के अधीन आने वाली डीडीए ने उस सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने का काम रोक दिया है. हालाकि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार ने सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने के लिए आवश्यक सभी विभागों की अनुमतियां ली हुई हैं. बावजूद इसके डीडीए ने सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने के काम को रोक दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने दिया घरना
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज तथा स्थानीय पार्षदों ने इस घटना के विरुद्ध मौके पर धरना प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि इस जगह पर लगभग पिछले 8 सालों से लगातार छठ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा अप्रूव छठ घाट की सूची में इस जगह का नाम भी सूचीबद्ध है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार ने सभी नियमों का पालन करते हुए और संबंधित विभागों से अनुमति लेकर छठ घाट बनाने का कार्य शुरू किया था.

DDA ने बंद किया काम
मौके पर मौजूद जेसीबी मशीनों तथा अन्य उपकरण और कर्मचारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार की ओर से यहां पर मौजूद हैं, परंतु भाजपा शासित केंद्र सरकार के अधीन आने वाली एजेंसी डीडीए ने इस पार्क का गेट बंद कर यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि यहां छठ घाट का निर्माण नहीं किया जा सके. यह पार्क लगभग 300 साल पुराना एक आम रास्ता भी है, जिसे सैकड़ों वर्षों से चिराग दिल्ली गांव में रहने वाले लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: भिवानी में मनाया गया अन्नकूट उत्सव, सांसद-विधायक हुए शामिल

जानबूझकर किया पार्क का गेट बंद
उन्होंने कहा कि यदि गांव के बड़े बुजुर्गों से आप बात करेंगे तो वह बता देंगे कि सैकड़ों वर्षों से गांव के लोग इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं और गांव के लोग यह भी बता देंगे कि पिछले 8 सालों से लगातार इस पार्क में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है, लेकिन जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी ने इस पार्क के गेट पर ताला लगवा दिया है, ताकि इस वर्ष हमारे पूर्वांचल भाई जो हर वर्ष यहां आकर बड़े धूमधाम से अपनी आस्थाओं का निर्वहन करते हैं, वह अपना छठ पर्व नहीं मना सकें.

बीजेपी को टेकने पड़ेंगे घुटने
उन्होंने कहा कि 2019 में भी इसी प्रकार से भाजपा ने पहले भी एक बार यहां छठ घाट के काम को रोका था, परंतु हमारे पूर्वांचल भाई बहनों के संघर्ष के आगे भारतीय जनता पार्टी को घुटने टेकने पड़े थे और हाथ जोड़कर भाजपा शासित केंद्र सरकार ने यह छठ घाट बनवाया था और सैकड़ों हमारे पूर्वांचल भाई बहनों ने यहां छठ पर्व मनाया था. आज 2024 में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी वही गलती कर रही है, परंतु हम सच के साथ हैं और सच का साथ ईश्वर देता है और हमें यकीन है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को सच के सामने और हमारे पूर्वांचल भाई-बहनों के संघर्ष के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi News: यमुना घाट पर मिले छठ पूजा की अनुमति, संजीव झा ने LG को लिखा पत्र

सीएम ने लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि इस बार भी यहां छठ घाट जरूर बनेगा और हर वर्ष की भांति हमारे पूर्वांचल भाई-बहन इसी घाट पर छठ का पर्व धूमधाम से मनाएंगे, जब तक यहां छठ घाट बनाने का कार्य शुरू नहीं कर दिया जाता है. हमारा यह संघर्ष इसी प्रकार से चलता रहेगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह बेहद ही अमानवीय कृत्य है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस प्रकार से एक ऐसे छठ घाट के कार्य को रोक देना, जहां पिछले 8 वर्षों से लगातार छठ पूजा मनाई जाती रही है, बेहद ही निंदनीय है. इस देश में भांति-भांति के लोग रहते हैं और सभी की अपनी-अपनी आस्थाएं हैं. हमारे देश का संविधान सभी को अपनी-अपनी आस्थाओं का निर्वहन करने का अधिकार प्रदान करता है. भाजपा द्वारा इस प्रकार से सतपुला पार्क में बन रहे छठ घाट के कार्य को रुकवा देना, न केवल पूर्वांचल के भाई-बहनों की आस्था का अपमान है, बल्कि संविधान द्वारा हर भारतीय नागरिक को दिए गए अधिकार का भी हनन है. इस प्रकार के कृत्य से एक बार फिर से भाजपा का पूर्वांचल विरोधी चेहरा दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब हुआ है.

बीजेपी ने लगाया आरोप
आतिशी और सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिखा राय, स्थानीय भाजपा निगम पार्षद और प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक बार फिर से हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है, जब सतपुला डीडीए पार्क के समीप छठ महापर्व की सफाई करने के लिए जब वहां के स्थानीय लोग पहुंचे तो स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज के भाई गौरव भारद्वाज के लोगों ने उन्हें सफाई करने से रोक दिया और जेसीबी के सामने खड़े हो गए.
INPUT- IANS

Read More
{}{}