Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर में संकल्प भवन में संकल्प गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि देश में प्रगति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में पूरे देश की बेटियां रहकर सिविल सेवाओं की तैयारी कर सकेंगी.
सिविल सेवाओं की तैयारी कर सकेंगी बेटियां
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि देश की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है, जिस तरह से आज इस संकल्प गर्ल्स हॉस्टल उद्घाटन किया गया है. सिविल सेवाओं के लिए संकल्प के माध्यम से देश भर की बेटियां यहां आकर रहकर सिविल सेवाओं की तैयारी कर सकती हैं. यह एक बहुत बड़ी सुविधा है. इससे पहले 20 अप्रैल को सीएम ने जल बोर्ड के लिए 1,111 पानी की टंकियों को हरी झंडी दिखाई थी और कहा था कि लोग टैंकर एप्लीकेशन की मदद से जीपीएस-सक्षम टैंकरों के स्थान की निगरानी कर सकेंगे. दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा कि टैंकर माफिया के नाम पर पूरे सिस्टम में लीकेज था.
ये भी पढ़ें: Delhi News: MCD में भी बनेगी भाजपा की सरकार, AAP ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
उन्होंने कहा कि पहले पानी की टंकियों का पता नहीं था. हालांकि, उन्होंने कहा कि टैंकरों द्वारा अपनाए गए मार्गों की निगरानी की जा सकती है क्योंकि उनमें जीपीएस लगा हुआ है. गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछली सरकार में टैंकर माफियाओं के नाम पर पूरी व्यवस्था में लीकेज थी. आम लोगों के लिए पानी भेजा जाता था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि वह कहां गया. दिल्ली की नई सरकार स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है. आज 1,111 टैंकर भेजे जा रहे हैं, वे जीपीएस-सक्षम हैं ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके. हर टैंकर का रूट रिकॉर्ड किया जा सकता है. लोग टैंकर ऐप की मदद से लोकेशन पर नजर रख सकेंगे.