trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02715938
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली बनेगा हेल्थ और टूरिज्म का हब, आर्थिक तौर पर होगा मजबूत: CM रेखा गुप्ता

CM Rekha Gupta: दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता रविवार को सर गंगा राम अस्पताल के 70वें स्थापना दिवस समारोह  में पहुंची वहां उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अपनी सरकार की प्राथमिकताएं बताईं और खासतौर पर हेल्थ टूरिज्म का जिक्र किया.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली बनेगा हेल्थ और टूरिज्म का हब, आर्थिक तौर पर होगा मजबूत: CM रेखा गुप्ता
Zee News Desk|Updated: Apr 13, 2025, 07:45 PM IST
Share

Delhi News: सर गंगा राम अस्पताल ने अपने 70वें स्थापना दिवस समारोह मानाया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. मंच से सीएम ने चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अपनी सरकार की प्राथमिकताएं बताईं और खासतौर पर हेल्थ टूरिज्म का जिक्र किया. सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं सर गंगा राम अस्पताल को देखती हूं तो पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जिसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई. 

सीएम ने कोविड के समय का किया जिक्र 
यहां किसी ने कभी नहीं कहा कि उनके साथ ग्राहक जैसा व्यवहार किया गया. हर व्यक्ति को मरीज के रूप में देखा जाता है न कि राजस्व स्रोत के रूप में. इसके लिए मैं गंगा राम की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देती हूं. सीएम रेखा गुप्ता ने सर गंगा राम अस्पताल की देशव्यापी पहचान पर गर्व जताया और कहा कि आज यह अस्पताल पूरे देश में अपनी साख रखता है, लेकिन मुझे अफसोस है कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उतना काम नहीं किया, जितना होना चाहिए था. कोविड महामारी के दौरान कई लोगों ने बिना इलाज के अपनी जान गंवाई और उस समय राज्य सरकारों की निष्क्रियता सामने आई थी

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: 2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों ध्यान से सुनो, विनेश फोगाट का बड़ा बयान

स्वास्थय क्षेत्र में किया जाएगा बड़ा काम-सीएम
उन्होंने हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली को इतना सशक्त बनाया जाए कि विश्वभर के लोग यहां इलाज के लिए आएं. स्वास्थ्य पर्यटन से न केवल चिकित्सा सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि आर्थिक क्षेत्र को भी बल मिलेगा. गुप्ता ने दिल्ली सरकार की ओर से अस्पतालों को सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सर गंगा राम जैसे संस्थान दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. हम जमीन उपलब्ध कराएंगे ताकि हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके. समाज को ऐसे संस्थानों की जरूरत है, जो स्वास्थ्य सेवा को सेवा का माध्यम मानकर काम करें. सीएम रेखा गुप्ता ने जनता से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सुबह जब मैं पब्लिक डीलिंग करती हूं, तो हजारों लोग इलाज के लिए मदद मांगने आते हैं. उनकी आंखों में आंसू देखकर दुख होता है, लेकिन मैं वादा करती हूं कि अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली का समय बदलेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा.

Read More
{}{}