Delhi News: दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता कौसर जहां ने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस आयोजन में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत डिप्टी स्पीकर और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद कमलजीत सेहरावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता जफर इस्लाम ने शिकरत की. इसके अलावा किरेन रिजिजू और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी इफ्तार पार्टी में पहुंचे. इस मौके पर कौसर जहां ने कहा कि हमारा देश प्रेम के खूबसूरत धागे से बंधा है.
#WATCH | At India Islamic Cultural Centre, Delhi CM Rekha Gupta says, "The country should move forward with social harmony... India is the largest democracy, and we all should move forward with peace and social harmony." https://t.co/Tq7AzxUIEM pic.twitter.com/YK9Vu3imhs
— ANI (@ANI) March 15, 2025
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
कौसर जहां ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. होली के ठीक अगले दिन इफ्तार पार्टी की आयोदन किया, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता शामिल होने के लिए पहुंची. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में और भी लोग पहुंच रहे हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि हमारा देश प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागे में बंधा है.
ये भी पढ़ें: किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगी BJP सरकार, 2025-26 के बजट में मिल सकती है राहत
रमजान और ईद की बधाई
हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है. ऊपर वाला सबकी इबादत कबूल करे और रहमतों से नवाजे. साथ ही उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी और रमजान के पाक महीने की सबको मुबारकबाद दी. वहीं होली और रमजान का तीसरा जुमा एक साथ पड़ा. इसको लेकर हज कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि दिन शांतिपूर्ण निकल गया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में भाईचारा, प्रेम और सद्भावना है और उन्होंने खुदा से दुआ करते हुए कहा कि हमेशा हमेशा ऐसा खुशनुमा माहौल बना रहे.
वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि मित्र के यहां हम पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसा देखकर अच्छा लगता है कि हमारा देश सामाजिक सद्भाव आगे बढ़े और तरक्की करे. सीएम ने कहा कि इस देश में सबके लिए जगह है, सबके दिल में जगह है. भारत एक बहुत बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसमें हम सभी को शांती सौहार्द और प्रेम के साथ आगे बढ़ना है.