Delhi News: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने राजधानी के ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 1200 करोड़ रुपये का विशेष फंड केवल दिल्ली ग्रामिण के समग्र विकास के लिए सुरक्षित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है. इसी दिशा में अब तक 110 गांवों को IGL गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा चुका है. साएम ने आगे कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी और वहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
जलभराव को लेकर सख्त रुख
वहीं उन्होंने मानसून से पहले हर साल सामने आने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इस बार सख्ती दिखाने का फैसला लिया है. PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिन इंजीनियरों के क्षेत्रों में जलभराव मिलेगा. उन्हें बिना चेतावनी के निलंबित कर दिया जाएगा. इसके लिए 335 असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियरों की सूची पहले से तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं. यह निर्णय सीएम रेखा गुप्ता द्वारा बुलाई गई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें मानसून से पहले की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Fire News: रोहिणी में लगी भीषण आग, 150 से 200 झुग्गियां जलकर हुई राख
जलभराव के 445 हॉटस्पॉट चिन्हित
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में दिल्ली में 308 जलभराव बिंदु चुने गए थे, जो 2024 में घटकर 194 रह गए हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े इस बार 445 हॉटस्पॉट की बात कर रहे हैं, जिनमें 7 को अति-गंभीर श्रेणी में रखा गया है. इन स्थानों की निगरानी चीफ इंजीनियर स्तर पर की जाएगी. इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि नालों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था की निगरानी और आपातकालीन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. सरकार मानती है कि समय पर तैयारी से जलभराव की समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है