trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02701592
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: आधी रात को सड़क निर्माण का जायजा लेने सड़कों पर उतरीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने और मानसून के मौसम की शुरुआत से पहले पूरे रिंग रोड को गड्ढों से मुक्त करने के दिल्ली सरकार के लक्ष्य पर जोर देते हुए चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए समयपुर बादली क्षेत्र का दौरा किया.

Advertisement
Delhi News: आधी रात को सड़क निर्माण का जायजा लेने सड़कों पर उतरीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता
Deepak Yadav|Updated: Apr 01, 2025, 08:11 AM IST
Share

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने और मानसून के मौसम की शुरुआत से पहले पूरे रिंग रोड को गड्ढों से मुक्त करने के दिल्ली सरकार के लक्ष्य पर जोर देते हुए चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए समयपुर बादली क्षेत्र का दौरा किया.

मानसून से पहले दिल्ली को गड्ढों से मुक्त करना हमारा लक्ष्य
दिल्ली की सीएम ने कहा कि करीब 12.5 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना में रिंग रोड के दोनों ओर घने बिटुमिन का काम किया जा रहा है. रिंग रोड की मरम्मत का काम चल रहा है. मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक दो-परत का काम चल रहा है ताकि आने वाले समय में रिंग रोड से गड्ढे हटाए जा सकें. हम इस काम के उद्घाटन के लिए यहां पहुंचे हैं. हमारा लक्ष्य मानसून से पहले पूरे रिंग रोड को गड्ढों से मुक्त करना है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! छोड़िए एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन दिल्ली-देहरादून रूट पर बचाएगी समय

अतिक्रमण पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने दी थी चेतावनी
हाल ही में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की सभी सड़कों पर अतिक्रमण है. चाहे वह निगम की सड़क हो या पीडब्ल्यूडी की, हर जगह रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा है. वर्मा ने बताया कि जिस विभाग की सड़क पर अतिक्रमण हो, वह शिकायत कर सकता है. इसके बाद एसटीएफ समय सीमा में कार्रवाई करेगी. एसटीएफ में निगम, जिला प्रशासन और पुलिस यातायात के सभी विभाग शामिल हैं, ताकि सामंजस्य से कार्य किया जा सके. मंत्री ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी. इससे अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी.यदि दोबारा अतिक्रमण होता है, तो जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}