trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02739436
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने नजफगढ़ हादसे पर जताया शोक, परिवार को सहायता का दिया आश्वासन

रेखा गुप्ताने कहा कि नजफगढ़ के खड़खड़ी नाहर गांव में भारी तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.

Advertisement
Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने नजफगढ़ हादसे पर जताया शोक, परिवार को सहायता का दिया आश्वासन
Deepak Yadav|Updated: May 02, 2025, 01:43 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नजफगढ़ के खड़खड़ी नाहर गांव में भारी तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की दुखद मौत और एक व्यक्ति के घायल होने पर दुख व्यक्त किया.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि नजफगढ़ के खड़खड़ी नाहर गांव में भारी तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायल व्यक्ति को शीघ्र स्वस्थ करें. इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जिला प्रशासन को तत्काल सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में जलभराव के दौरान खुद सड़क पर उतरे प्रवेश वर्मा, जाकर देखा हाल

इस बीच नजफगढ़ के नगर पार्षद अमित खड़खड़ी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई. सीएम के निर्देशानुसार हम मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद की. यह परिवार कई वर्षों से यहां रह रहा था. बच्चों और मां की मृत्यु हो गई है, और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है. इससे पहले आज एक खेत में ट्यूबवेल के कमरे पर नीम का पेड़ गिरने से एक महिला और उसके तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस और दमकल विभाग की मदद से उन्हें मलबे से निकाला गया और जाफरपुर कलां के आरटीआर अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया.

Read More
{}{}