trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02713193
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया ग्रीन स्पेस! नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगा भव्य पार्क

Rekha Gupta Visited Yamuna River: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली को साफ, सुरक्षित और जलभराव से मुक्त शहर बनाया जाए. इसके लिए सभी विभाग मिलकर मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दफ्तर में बैठकर फैसले लिए, जबकि हमारी बीजेपी सरकार खुद मैदान में उतरकर हालात देख रही है और काम कर रही है.  

Advertisement
Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया ग्रीन स्पेस! नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगा भव्य पार्क
Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया ग्रीन स्पेस! नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगा भव्य पार्क
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 11, 2025, 09:02 AM IST
Share

Delhi Latest News: दिल्ली की राजनीति में हाल ही में एक नई सरकार के गठन के बाद राजधानी के विकास कार्यों को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार 10 अप्रैल को यमुना नदी और उससे जुड़े नालों की सफाई के लिए चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वजीराबाद स्थित नजफगढ़ नाले के किनारे एक बड़े 'रिवरफ्रंट' प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का ऐलान किया. उनके साथ उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की 50 एकड़ जमीन का दौरा करते हुए बताया कि यह क्षेत्र अब एक हराभरा और आधुनिक सार्वजनिक पार्क में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जमीन काफी समय से उपेक्षित थी, लेकिन अब हम इसे दिल्लीवासियों के लिए एक सुंदर और आरामदायक स्थान में बदलना चाहते हैं, जहां लोग परिवार के साथ समय बिता सकें. रेखा गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसके जरिए यमुना और साहिबी नदी की सफाई और संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली के 22 प्रमुख नालों की सफाई का काम तेजी से जारी है, जिससे यमुना में जाने वाला पानी पहले सही ढंग से उपचारित किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने वजीराबाद, सुनहरी पुल, कुशक नाला और बारापुला जैसे क्षेत्रों में सफाई कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली एक स्वच्छ, सुरक्षित और जलभराव से मुक्त शहर बने. इसके लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. राजनीतिक टिप्पणी करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने AC ऑफिस में बैठकर फैसले लिए, जबकि हमारी बीजेपी सरकार जमीनी स्तर पर जाकर खुद हालात का जायजा ले रही है.

फिलहाल नजफगढ़ और शाहदरा सहित 22 बड़े नालों से गाद निकालने का काम लगातार किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस सफाई अभियान से यमुना नदी की स्थिति में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. यह रिवरफ्रंट परियोजना केवल एक विकास योजना नहीं, बल्कि राजधानी दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

इनपुट- पीटीआई

ये भी पढ़िए- Gold Rates Today: सोने के भाव में फिर हलचल, जानिए दिल्ली में आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट

Read More
{}{}