Kedarnath Temple: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. सोमवार सुबह उन्होंने अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. केदारनाथ की शांत और दिव्य वादियों में सीएम रेखा गुप्ता ने देश और दिल्ली की सुख-शांति के लिए बाबा से प्रार्थना की. पूजा के बाद वे धाम से रवाना हो गईं.
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मां गंगा के चरणों में किया नमन
जानकारी के साथ इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हरिद्वार पहुंची थीं, जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया. इस दौरान गंगा सभा के सदस्यों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया. यह मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका पहला हरिद्वार दौरा था. गंगा की लहरों में स्नान करते हुए उन्होंने देश की तरक्की और दिल्ली की उन्नति की कामना की. सीएम रेखा गुप्ता ने हरिद्वार में भावुक होते हुए कहा कि आज मां गंगा का स्नान मेरे लिए बहुत ही पावन और यादगार पल है. मेरी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं और इस अवसर पर मां गंगा के चरणों में नमन करने आई हूं. मैंने भगवान से यही प्रार्थना की है कि हमारा भारत और खासकर दिल्ली, विकास की नई ऊंचाइयों को छुए.
उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का हार्दिक आभार।
आपकी स्पष्ट, संतुलित और दूरदर्शी सोच से हमें ऊर्जा मिली। आपके स्नेहिल व्यवहार से परिपूर्ण आतिथ्य के लिए हृदय से धन्यवाद। https://t.co/Hs938hiGW5
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 2, 2025
यात्रा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड के अनुसार केदारनाथ धाम जो कि समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. केदारनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत इस बार 2 मई से हुई है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 2 मार्च 2025 से चालू हो गए थे. सरकार ने सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. यह न केवल सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि इससे आपात स्थिति में लोगों को ट्रैक करना भी आसान हो जाता है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से संभव है. अगर आप भी बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधार कार्ड, यात्रा तिथि और संपर्क जानकारी भरने के बाद यात्रा पास आपको ईमेल या व्हाट्सएप पर मिल जाएगा. इसे यात्रा के दौरान साथ रखना जरूरी है.
ये भी पढ़िए- सीवर ओवरफ्लो से परेशान थे लोग, समाधान न मिलने पर पार्षद को गंदे पानी में चलवाया पैदल