Viksit Delhi Budget 2025-26: दिल्ली विधानसभा में 24 से 26 मार्च के बीच विकसित दिल्ली का बजट पेश किया जाना है. इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता समाज के सभी वर्गों के सुझाव ले रही हैं. महिला संगठनों और शिक्षाविदों के बाद सीएम ने गुरुवार को दिल्ली के व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से मुलाकात की. आगामी दिल्ली बजट 2025-26 से संबंधित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा, आगामी बजट के लिए व्यापारियों और उद्योगपतियों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं. व्यापारियों ने अपर्याप्त स्वच्छता, सड़कों की खराब स्थिति और विकास की कमी समेत कई चुनौतियों से सरकार को अवगत कराया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर के बुनियादी ढांचे की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और इसके लिए पिछली सरकार के कुप्रबंधन और अव्यवहारिक नीतियों को दोषी ठहराया. रेखा गुप्ता ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को सुना गया है और प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई करेगा.
उन्होंने चांदनी चौक, करोल बाग और लाजपत नगर सहित प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की कमी को लेकर कहा कि वर्षों से व्यापारी अफसरशाही और दोषपूर्ण नीतियों से जूझ रहे हैं. दिल्लीभर के बाजारों में टूटी-फूटी सड़कें, खराब जल निकासी व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं की कमी बनी हुई है. पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, उन्होंने केवल दर्द (समस्याओं) का प्रचार किया और हम उपचार (समाधान) करेंगे.
उन्होंने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि आगामी बजट में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार, बेहतर स्वच्छता और व्यापार-अनुकूल सुधारों को प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम ने कहा कि आज व्यापारियों और उद्यमियों से मिली तो महसूस हुआ कि उनकी हर परेशानी में दिल्ली की कहानी छुपी है. इस बार का बजट सिर्फ आंकड़ों का नहीं, दिल्लीवालों की उम्मीदों का दस्तावेज होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंद होंगे ऐसे 2500 मोहल्ला क्लिनिक, स्वास्थ्य मंत्री ने किया आदेश जारी