Delhi News: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बुधवार को पीतमपुरा इलाके में एसयू ब्लॉक पार्क में नए फुटपाथ के निर्माण की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि हमने दिल्ली के लोगों से जो भी वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. हमने दिल्ली के लोगों से कोई बड़ा वादा तो नहीं किया है, लेकिन जो भी किया है, उसे निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा.
दिल्ली के लिए कर रहे काम
उन्होंने पूर्व की AAP सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि की AAP सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए काम करने की जगह पूरा समय आपसी खींचतान में ही बिता दिया, जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर पूर्व की सरकार ने दिल्ली के लिए उस समय काम कर दिया होता तो आज निश्चित तौर पर लोगों को इन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन, मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मौजूदा समय में दिल्ली में काम करने वाली सरकार है. ये सरकार बेकार के विवादों में नहीं पड़ती. यह लोगों के हित के लिए काम करने पर विश्वास करती है. हमने अब तक दिल्ली के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं और निश्चित तौर पर आगे भी लेते रहेंगे.
1 हजार लोग पर 3 बेड
सीएम ने लावारिश कुत्तों की समस्या पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लावारिश कुत्तों की समस्या गंभीर होती जा रही है. यह समस्या हमारे संज्ञान में है. हम एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके तहत आम लोगों को भी समस्या न हो और न ही बेजुबान जानवरों को कोई दिक्कत हो. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह निर्धारित किया गया है कि 1 हजार व्यक्ति पर कम से कम 2 बेड होना अनिवार्य है, लेकिन पूर्व की सरकार की संवेदनहीनता देखिए कि दिल्ली में 1 हजार लोगों पर 1 बेड तक नहीं था. इसे हमने गंभीरता से लिया और अब फैसला किया है कि दिल्ली में 1 हजार व्यक्ति पर 3 बेड हर अस्पताल में होंगे. हम नहीं चाहते हैं कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित रहे.
ये भी पढ़ें- भिवानी की बैंक कॉलोनी में फूटा पानी को लेकर गुस्सा, लोगों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन
हर व्यक्ति को मिले लाभ
इसके अलावा, उन्होंने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि दिल्ली में पूर्व की सरकार ने अपनी राजनीतिक दुर्भावना के चलते इसे लागू नहीं होने दिया था, लेकिन हमने सत्ता में आते ही फौरन इसे लागू किया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित नहीं रहे. आयुष्मान योजना की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने कहा कि ऐसी योजना आपको दुनिया के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलेंगी. यह योजना केवल आपको भारत में ही मिलेगी. बल्कि दूसरे देशों में अगर स्वास्थ्य से संबंधित कोई योजना है भी, तो यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है, जो करदाता हैं, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत हमने यह सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले. चाहे वो कर देता हो या नहीं.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!