trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02742685
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली में 400 बसों पर घमासान, सचदेवा बोले– AAP की सरकार ने खुद ही रोकी थी प्रक्रिया

Virendra Sachdeva: दिल्ली में देवी योजना के तहत 400 बसों के लोकार्पण को लेकर AAP और BJP आमने-सामने आ गई हैं. BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर तंज कसा है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में 400 बसों पर घमासान, सचदेवा बोले– AAP की सरकार ने खुद ही रोकी थी प्रक्रिया
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2025, 09:56 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. 'देवी योजना' के तहत 400 बसों के लोकार्पण को लेकर AAP और BJP के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP के नेता सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में हार के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

वीरेन्द्र सचदेवा ने कही ये बात 
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में यह दावा किया था कि देवी योजना के तहत जो 400 बसें हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा लोकार्पित की गईं हैं, उन्हें पहले ही AAP की सरकार के समय खरीदा गया था. लोकार्पण भी किया गया था. भारद्वाज ने BJP पर क्रेडिट चोरी का आरोप लगाया, लेकिन सचदेवा के अनुसार अब सौरभ भारद्वाज उन्हीं बसों के संचालन में घोटाले के आरोप लगा रहे हैं. ये दिखाता है कि वह खुद अपने ही बयानों में उलझ चुके हैं. उन्होंने सवाल किया कि जनता किस बयान पर विश्वास करे. कल के बयान पर जिसमें उन्होंने बसों की खरीद का श्रेय लिया या आज के उस आरोप पर जिसमें BJP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! नोएडा को जल्द मिलेगी डबल डेकर बस, मोरना से जेवर तक आसान होगा सफर

कोई घोटाला नहीं, केवल तकनीकी आपत्ति थी – BJP
वीरेन्द्र सचदेवा ने साफ किया कि 400 बसों की खरीद में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है. यह केवल एक तकनीकी आपत्ति का मामला था, जिसे AAP की सरकार ने समय रहते हल नहीं किया. BJP की सरकार आने के बाद CM रेखा गुप्ता ने जनहित में निर्णय लेते हुए आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करवाया और बसों का संचालन शुरू करवाया. BJP का कहना है कि AAP, विशेषकर सौरभ भारद्वाज, जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बेतुके और विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार की प्राथमिकता जनहित है, और इसी उद्देश्य से वर्षों से रुकी हुई बस योजना को हकीकत में बदला गया.

Input- Hemang Barua

Read More
{}{}