Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 47 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिससे राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 483 हो गई है. इसके साथ ही, एक व्यक्ति की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और कोरोना से संबंधित सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता है. यह सलाह इस समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना के 3961 मामले
सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,961 हो गई है. इस साल जनवरी से अब तक देश में कोविड-19 से कुल 32 मौतें हुई हैं, जिसमें रविवार को हुई 4 मौतें भी शामिल हैं. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच है और हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: हर्निया की रोबोटिक सर्जरी कराने हॉस्पिटल पहुंचा युवक, ऑपरेशन के बाद मौत
दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. केरल में रविवार से 35 नए मामले सामने आए हैं, जिससे वहां के सक्रिय मामलों की संख्या 1,435 हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र में 21 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 506 हो गई है. पश्चिम बंगाल में भी 44 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जाधव ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय सभी राज्यों में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. जाधव ने उल्लेख किया कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान विकसित किए गए बुनियादी ढांचे की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू बेड जैसे संसाधनों की तैयारी चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य और आयुष सचिवों के साथ-साथ अन्य संबंधित मंत्रियों से भी बातचीत की है. उनका कहना है कि सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सके.