Delhi Covid 19 Cases: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. गुरुवार तक राजधानी में 23 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस नए वैरिएंट के कारण घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि अब तक इस नई लहर में किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
हरियाणा में कोरोना के कुल केस
दिल्ली के अलावा, हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक हरियाणा से कुल चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से दो गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 1 चरखी दादरी से हैं. इन मरीजों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है और उन्हें हल्के लक्षणों के साथ क्वारंटीन में रखा गया है.
हरियाणा सरकार ने यह भी बताया है कि इन मरीजों की नियमित निगरानी की जा रही है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर ध्यान दे रहे हैं और आवश्यक कदम उठा रहे हैं. सरकार का प्रयास है कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए और लोगों को सुरक्षित रखा जाए.
वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद चरखी दादरी में विभाग द्वारा पीड़ितों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया. वहीं सभी अस्पतालों में आरटीपीसीआर किट के अलावा सुरक्षा उपकरण रखने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19: गुरुग्राम-फरीदाबाद के बाद यहां से मिला एक और केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट