Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवती का शव मिला है, जिसकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नेहा यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करीब आधे घंटे पहले हमें सूचना मिली कि एक लड़की को गोली मार दी गई है.
शाहदरा के विवेक विहार से मिला महिला का शव
डीसीपी नेहा यादव ने कहा कि यह जीटीबी एन्क्लेव का इलाका है. शव को देखकर लगता है कि लड़की की उम्र 20 साल होगी. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दो गोली लगने के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने बताया कि 29 मार्च को शाहदरा के विवेक विहार इलाके में एक घर के अंदर एक महिला का शव मिला. घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त डीसीपी नेहा यादव ने कहा कि हमें 4.37 बजे एक कॉल मिली कि एक घर से बदबू आ रही है.
बैग के अंदर मिला महिला का शव
घर का नंबर 118 ए, सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी है. ये विवेक विहार में डीडीए फ्लैट हैं. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा हैं, जिनकी उम्र 50-60 साल है. घर में एक महिला का शव एक बैग के अंदर मिला, जिसे कंबल में लपेटा गया था. बैग एक बॉक्स के अंदर था और उस पर अगरबत्ती रखी हुई थी. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. डीसीपी यादव ने कहा कि अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है, कानूनी कार्रवाई चल रही है. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: DTC के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए खुशखबरी! जल्द बढ़ सकती है सैलरी