trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02514381
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: दिल्ली से बंटी-बबली गिरफ्तार, चोरी और लूट की वारदात को पति-पत्नी देते थे अंजाम

Delhi Crime News: दिल्ली में लुटेरे दीपक और दीपाली पति-पत्नी की जोड़ी है. जो इलाके ने बंटी-बबली की तरह छीना-झपटी करलूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इन्होंने बीते 29 अक्टूबर को अलीपुर थाना इलाके में एक राहगीर बागपत निवासी अनुज कुमार नाम के शख्स को अपना निशाना बनाया

Advertisement
Delhi Crime: दिल्ली से बंटी-बबली गिरफ्तार, चोरी और लूट की वारदात को पति-पत्नी देते थे अंजाम
Zee Media Bureau|Updated: Nov 14, 2024, 03:14 PM IST
Share

Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाना पुलिस को कामियाबी मिली है. बंटी बबली की जोड़ी को पुलिस ने गियाफ्तार किया है. पति-पत्नी मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. अलीपुर इलाके में पहले कई राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अलीपुर थाना पुलिस ने इस बंटी बब्ली से मोबाइल फोन व लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल भी की बरामद की गई है. 

दिल्ली में लुटेरे दीपक और दीपाली पति-पत्नी की जोड़ी है. जो इलाके ने बंटी-बबली की तरह छीना-झपटी करलूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इन्होंने बीते 29 अक्टूबर को अलीपुर थाना इलाके में एक राहगीर बागपत निवासी अनुज कुमार नाम के शख्स को अपना निशाना बनाया. बाहरी उत्तरी DCP निधिन वलशन से मिली जानकारी के मुताबिक ये पति-पत्नी की जोड़ी सुनसान इलाके से गुजर रहे लोगों के अपना निशाना बनाते थे. 

शिकायत पुलिस को मिली थी उसमें पीड़ित अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी दीपाली ने अनुज को आवाज लगाकर किसी काम से रोका उस वक्त वह अकेली थी. पीड़ित अनुज अकेली महिला को देखकर रुका और महिला से बात करने लगा. इसे पहले पीड़ित इस लुटेरी महिला दीपाली को समझ पाता इतनी देर में आरोपी महिला ही चलाने लगी ओर पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी. तभी उन्होंने पीड़ित अनुज के साथ मारपीट कर उसका बैग और मोबाइल छीनकर दोनों फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 1224 लोग हिरासत में

आपको बता दें कि लूटपाट की वारदात आरोपी महिला दीपाली द्वारा शुरू की जाती थी और मामला बिगड़ता देख आरोपी पत्नी महिला की सुरक्षा के लिए आरोपी पति बीच में पहुंच जाता था और वहां आसानी से लूटपाट की वारदात को अंजान देकर सारेराह आराम से निकल जाते थे. हालांकि जिस अनुज नाम के शख्स के साथ जब आरोपी पति-पत्नी बंटी बबली बनकर मारपीट कर रहे थे तो उस वक्त वहां कुछ लोग भी मौजूद थे, लेकिन सभी लोगों ने सोचा कि पीड़ित अनुज ने राहगीर महिला के साथ छेड़खानी की है और महिला के सपोर्ट में एक पुरुष आया है. मारपीट शुरू की, लेकिन लोग जब तक ये बात समझ पाते तब तक बंटी-बबली वाला तरीका इस्तेमाल कर आरोपी पति-पत्नी फरार हो चुके थे

अलीपुर थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद डीसीपी निधिन वलशन के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. अलीपुर थाना SHO शैलेंद्र कुमार की निगरानी में पुलिसकर्मियों ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपी लुटेरे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लुटे हुए मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

फिलहाल आपको बता दें कि ये आरोपी पति-पत्नी लंबे अरसे से अलीपुर इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. दोनों ही आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिला से नाहरा नाहरी गांव के रहने वाले हैं. शिकायत मिलने के बाद अलीपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया. 
 
Input: नसीम अहमद

Read More
{}{}