Delhi Murder News: पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने रिंग रोड से गुजर रही फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में कार सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, यह पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.
दरअसल टिकरी गांव का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार उर्फ बिल्लू कहीं जा रहा था. इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में 2 नकाबपोश बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही बिल्लू की कार उनके नजदीक पहुंची, तभी हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने 8 गोलियां चलाईं. गोली लगते ही फॉर्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लहूलुहान शख्स को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी युवक को मारी गोली
इधर उत्तर पूर्वी दिल्ली में थाना दयालपुर क्षेत्र में बदमाशों ने 25 साल युवक को गोली मार दी. वारदात के समय युवक न्यू मुस्तफाबाद इलाके की गली नंबर 15 में टहल रहा था. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.