Delhi Crime News: दिल्ली के झड़ौदा मिलन विहार से मंगलवार रात को सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय वैभव गर्ग का अपहरण उसके दोस्तों ने किया. आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित पिता ने इस राशि का इंतजाम भी किया, लेकिन फिर भी उनके बेटे की जान नहीं बचाई जा सकी.
मर्डर कर जंगल में फेंका शव
बता दें कि अपहरण के दो दिन बाद, वैभव का शव भलस्वा झील के पास DDA के भिहड़ जंगल में मिला. यह घटना परिवार के लिए एक गहरी त्रासदी बन गई है. वैभव के पिता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे की दो दर्जन से ज्यादा चाकुओं से गोदकर हत्या की गई. इस मामले में जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना सुरक्षा और अपराध की स्थिति पर सवाल उठाती है. फिलहाल ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: Tihar Jail: जल्द ट्रांसफर होगा दिल्ली का तिहाड़ जेल, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान