Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में नाबालिग लड़की और उसके मौसी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. पुरे मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शिवम पर्चा, अमन पाल, आशीष उर्फ अंशुमन,अमर मेहरा, अभिषेक उर्फ इशू के रूप में हुई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस संबंध में 11 नवंबर की सुबह 4 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और उसकी मौसी 22 वर्षीय के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में MLC और पीड़िता के बयान पर पूरे मामले में मामला दर्ज किया. इस पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: हरि नगर में गन प्वाइंट पर स्टोर में लूटपाट, बदमाश मुंबई से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने 22 वर्षीय मौसी के साथ 10 नवंबर की रात क्लब के लिए गए थे. वहीं पर कार सवार कुछ युवक उन्हें मिले और उन्हें दूसरे क्लब ले जाने के लिए कार में बैठा लिया और कार में ही आरोपीयों ने नशीला पदार्थ पिलाया. फिर एक घर में ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इसके बाद आरोपियों ने इनको आश्रम इलाके में छोड़कर फरार हो गए. वारदात का पता तब चला जब अगली सुबह नाबालिग लड़की को पेट में दर्द हुआ और उसको लेकर सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, वहां पर बलात्कार की पुष्टि डॉक्टर ने की और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके मौसी का बयान दर्ज किया और उस आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता के शिकायत और बयान के आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 64(1) 70(1) और 4 POCSO एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को भी जप्त कर लिया है. और पूरे मामले की जांच कर रही है.
Input: Harikishor Sah