trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02765115
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: रघुबीर नगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बहन और एक अन्य घायल

Crime News: रघुबीर नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स कंवलजीत सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. साथ ही उसको बचाने के दौरान बहन पर भी हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Delhi Crime: रघुबीर नगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बहन और एक अन्य घायल
Zee Media Bureau|Updated: May 20, 2025, 12:51 AM IST
Share

Delhi Crime News: दिल्ली से एक मामला सामने आया, जहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. रघुबीर नगर इलाके में रहने वाले एक सख्स कंवलजीत सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उसे रघुवीर नगर के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में तड़के भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. युवक को बचाने के दौरान उसकी बहन पर भी हमला किया गया, जिस कारण वह घायल हो गई. वहीं  एक तीसरा शख्स भी इसमें घायल हो गया.

क्या है पूरा मामला? 
इस मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल DCP वेस्ट पीयूष जैन ने बताया कि हमे गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल से तड़के सुबह 3:15 पर मामले की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया की 3 लोग घायल हालत में अस्पताल लाए गए थे. इसमें से एक युवक कंवलजीत सिंह की डेथ हो गई है. उसकी बॉडी पर चाकू के कई जख्म थे. पुलिस ने मृतक की बहन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. उसने बताया कि 2 आरोपियों ने घर में घुसकर उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद भाई ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने भाई पर ही चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं वह उसे घर के अंदर से चाकू मारते हुए गली तक ले गए. इस दौरान जब उसने बचाने की कोशिश की तो उन दोनों ने मुझ पर भी हमला कर दिया.  

ये भी पढ़ें-ऑफिस में घुसकर बजरंग दल के नेता को लाठी डंडों से पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक को लिया हिरासत में 
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक शख्स ने कंवलजीत की बहन को कुछ महीने पहले अपशब्द कहा गया था, जिसकी वजह से उसने थप्पड़ भी मारा था. रात में उन्होंने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है. 

Input- RAJESH KUMAR Sharma

Read More
{}{}