trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02745854
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: मालवीय नगर में किराना स्टोर में पिस्तौल लेकर घुसे बदमाश, दहशत में दुकानदार, CCTV आया सामने

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचशील विहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. 3 मई की देर रात करीब 12 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई.

Advertisement
Delhi Crime: मालवीय नगर में किराना स्टोर में पिस्तौल लेकर घुसे बदमाश, दहशत में दुकानदार, CCTV आया सामने
Zee Media Bureau|Updated: May 06, 2025, 11:22 PM IST
Share

Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचशील विहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. 3 मई की देर रात करीब 12 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जब एक बदमाश हथियार लहराते हुए एक किराना दुकान में घुसा और दुकान मालिक व उसकी पत्नी को धमकाने लगा. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दुकान के अंदर घुसकर गाली गलौज करने लगा और देसी पिस्टल लहराता रहा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. 

दुकानदार पवन ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे अपनी दुकान के बाहर खड़े थे और उनकी पत्नी दुकान के अंदर थीं. इसी दौरान एक बदमाश अचानक दुकान में घुसता है और गालियां देना शुरू कर देता है. उसके हाथ में देसी पिस्टल थी, जिसे वह बार-बार लहराकर धमकी दे रहा था. इस दौरान आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान के बाहर जमा हो गए, जिससे घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गया. 

पवन ने कहा कि बदमाश ने उनकी पत्नी और उन पर पिस्टल तान दी थी. उन्होंने बताया कि जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और उनका बयान दर्ज किया. पुलिस की तत्परता की उन्होंने सराहना की. 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से देसी पिस्टल भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के किस जिले में कहां होगी मॉक ड्रिल, बजेगा सायरन तो हो जाएं तैयार  

Input: Mukesh Singh

Read More
{}{}