trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02699349
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: मातम में बदली ईद की खुशियां, उस्मानपुर में युवक की चाकू घोपकर हत्या

Delhi Crime News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन राजस्थान में थे और वह चार दिन पहले ही दिल्ली आया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. भाई के जाने से बहन का बुरा हाल है. 

Advertisement
Delhi Crime: मातम में बदली ईद की खुशियां, उस्मानपुर में युवक की चाकू घोपकर हत्या
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 10:44 PM IST
Share

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में ईद की खुशियों का त्योहार मातम में तब्दील हो गया. इलाके में शनिवार दोपहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय दिलशाद नामक युवक की हत्या हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन राजस्थान में थे और वह चार दिन पहले ही दिल्ली आया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. भाई के जाने से बहन का बुरा हाल है. 

मृतक की बहन सुल्ताना खातून ने बताया कि उसके भाई के कुछ दोस्त उसे बुलाकर बाहर ले गए थे. उसे फोन करके बुलाया गया था. बाहर जाने के बाद पता चला कि उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता राजस्थान में खिलौना बेचने का काम करते हैं. उसका भाई भी कुछ दिन पहले ही गांव आया था.

ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या,पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई वारदात

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. घर में सबसे बड़ा बेटा वही था, अब उसके जाने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और आसपास के लोग डरे हुए हैं. 

इस मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी संदीप लामा ने बताया कि पुलिस को दोपहर के आसपास कॉल प्राप्त हुई थी और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई.
उन्होंने कहा कि चाकू मारकर युवक की हत्या की गई है. युवक को मारकर डीडीए पार्क में फेंक दिया गया. 

बताया जा रहा है कि इस इलाके में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. 18-19 साल के युवक आपस में चाकूबाजी करके एक-दूसरे को मौत के घाट उतार देते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस और सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर जल्द से जल्द रोक लगे, ताकि इलाके के लोग सुकून से रह सकें. 

Read More
{}{}