Delhi Crime News: दिल्ली वाले दिलदार होते हैं, लेकिन छोटी छोटी बात पर गुस्सा भी बहुत आ जाता है और गुस्से मे कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के रजोकरी गांव से सामने आया है, जहां शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने से मना किया और फिर उसने ही 42 वर्षीय देवेंद्र यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया और अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं बीच बचाव में आए लोगों के साथ भी झड़प हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं दबंग आरोपी को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और 1 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
झगड़े मे बिच बचाव करने गए वरुण के ऊपर भी हमलावर ने हमला किया. वरुण ने बताया कि हमलावर पहले भी आसपास के लोगों से झगड़ता रहता है. उसकी दबंगई के वजह से कोई उलझना नहीं चाहता. आज देवेंद्र यादव ने शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने से मना किया तो वह देवेंद्र यादव से झगड़ा करने लगा और फिर पॉकेट में रखे सुआनुमा हथियार से उसके चेहरे पर वार कर दिया. जिससे हथियार उसके गाल के आर पार हो गया और एक दांत भी टूट गया. इसके अलावा उसके गर्दन पर भी वार किया.
ये भी पढ़ें: लावारिस कुत्तों को लेकर दिल्ली में जनआंदोलन, 27 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन
पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का जाएगी. मगर सवाल एक बार जरूर उठना है कि जिस तरीके से स्वच्छता की बात को लेकर यह पूरा मामला सामने आया है, उसके बाद आरोपी की दबंगई भी देखने को मिली है कि उसने किस तरीके से कूड़ा डालने के लिए मना करने पर जानलेवा हमला किया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद वसंत कुंज साउथ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Input: मुकेश सिंह