trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02716216
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA Mayur Park: दिल्ली में प्रकृति और सौंदर्य का नया केंद्र बनेगा DDA का ये सबसे बड़ा पार्क

Delhi Mayur Park Site Location: अधिकारियों के मुताबिक यह पार्क यमुना नदी के 22 किलोमीटर के डूब क्षेत्र में बनाया जाएगा. इससे पहले डीडीए ने यमुना डूब क्षेत्र में यमुना वाटिका पार्क और अमृत पार्क जैसी परियोजनाएं शुरू की थीं. अब मयूर पार्क की शुरुआत इस क्षेत्र के सौंदर्य और पर्यावरण को और बेहतर बनाएगी.  

Advertisement
DDA Mayur Park: दिल्ली में प्रकृति और सौंदर्य का नया केंद्र बनेगा DDA का 900 एकड़ पार्क
DDA Mayur Park: दिल्ली में प्रकृति और सौंदर्य का नया केंद्र बनेगा DDA का 900 एकड़ पार्क
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 14, 2025, 09:27 AM IST
Share

Delhi Development Authority: दिल्लीवासियों के लिए एक और शानदार पिकनिक स्पॉट आने वाला है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) यमुना के डूब क्षेत्र में एक नया मयूर प्रकृति पार्क विकसित करने जा रहा है, जो राजधानी के लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह साबित होगा. यह पार्क लगभग 371 हेक्टेयर (916.7 एकड़) में फैलेगा और इसके निर्माण के लिए 136.8 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना का उद्देश्य यमुना डूब क्षेत्र के संरक्षण के साथ-साथ यहां के वातावरण को और भी खूबसूरत बनाना है.

मयूर पार्क की परियोजना डीडीए द्वारा चल रही दस अन्य पर्यावरणीय परियोजनाओं में सबसे बड़ी मानी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार यह पार्क यमुना नदी के 22 किलोमीटर के डूब क्षेत्र में तैयार किया जाएगा. इससे पहले यमुना डूब क्षेत्र में यमुना वाटिका पार्क और अमृत पार्क जैसी परियोजनाएं भी डीडीए ने शुरू की थीं. अब मयूर पार्क की शुरुआत इस क्षेत्र के सौंदर्य और पर्यावरण को और भी बढ़ाएगी. इस पार्क के निर्माण के बाद दिल्ली के लोगों को एक नई जगह मिलेगी, जहां वे परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं. पार्क में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की योजना बनाई गई है. इन क्षेत्रों में बहुउद्देशीय खुले क्षेत्र, मूर्तिकला कोर्ट, जलाशय, साइकिल चलाने की सुविधाएं, विशेष योग और ध्यान क्षेत्र, गतिविधि लॉन और बाहरी व्यायाम क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

इसके अलावा, पार्क में पक्षियों को देखने के लिए विशेष पथ बनाए जाएंगे और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. यहां विभिन्न प्रतिमाओं और कलाकृतियों की भी स्थापना की जाएगी, जो पार्क के सौंदर्य को और भी बढ़ाएंगी. परिसर में घूमने के लिए साइकिल के स्टेशन भी लगाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से पार्क का भ्रमण कर सकें. डीडीए का लक्ष्य है कि अक्टूबर 2026 तक यह परियोजना पूरी हो जाए. मयूर प्रकृति पार्क को बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर और दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे पार्क तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा. यह नया पार्क दिल्ली के पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और दिल्लीवासियों के लिए एक नया और आकर्षक पिकनिक स्थल बनेगा.

ये भी पढ़िए-  सोने के दाम घटे, क्या अब खरीदारी के लिए सही समय है? जानें आज की कीमतें

Read More
{}{}