trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02719208
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: मद्रासी कैंप की झुग्गियां को हटाने का आदेश, नरेला शिफ्ट करने के लिए DDA का नोटिस जारी

Delhi News: इस कैंप के लोगों को नरेला में बसाया जाएगा. इसके लिए लोगों को तय की गई तारीख पर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहने को कहा गया है. इसके नोटिस के बाद से मद्रासी कैंप में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. 

Advertisement
Delhi News: मद्रासी कैंप की झुग्गियां को हटाने का आदेश, नरेला शिफ्ट करने के लिए DDA का नोटिस जारी
Zee Media Bureau|Updated: Apr 16, 2025, 04:25 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के मद्रासी कैंप में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा नोटिस दिया गया है. जिसमें उन्हें कहा गया कि इस कैंप के लोगों को नरेला में बसाया जाएगा. इसके लिए लोगों को तय की गई तारीख पर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहने को कहा गया है. इसके नोटिस के बाद से मद्रासी कैंप में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. 

इसको लेकर मद्रासी कैंप के लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले ही हम लोगों को DDA द्वारा कहा गया कि आप लोगों को झुग्गियां खाली करनी पड़ेगी. आपको नरेला में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब इतने कम समय में हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाए. लोगों ने बताया कि 17 अप्रैल गुरुवार तक हमें झुग्गियां खाली करने के लिए कहा गया है. 

झुग्गीवासियों ने कहा कि हम नरेला नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि वह बहुत दूर पड़ता है और वहां क्राइम भी ज्यादा है. रोजगार का साधन नहीं है. हमारे बच्चे यहां स्कूल में पढ़ते हैं. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि हमें दिल्ली में 10 से 15 किलोमीटर के अंदर ही बसा दिया जाए. लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी सरकार यह कहती थी कि जहां झुग्गी हैं, गरीबों को वहीं मकान मिलेगा, लेकिन आज सब कुछ अलग हो रहा है.

ये भी पढ़ें: नाम ममता पर दिल में जरा भी नहीं, मुर्शिदाबाद हिंसा पर पीठाधीश्वर का बंगाल CM पर वार

हालांकि इस दौरान कैंप के लोगों को दिल्ली पुलिस के जवान समझाते दिखे. वहीं अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी मद्रासी कैंप के बाहर देखी गई, जिससे कि किसी तरह की तनातनी न देखने को मिले. 

INPUT: HARI KISHOR SAH

Read More
{}{}