Delhi Dehradun Expressway Update: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक नया हाईवे जल्द ही खुलने वाला है. जिससे दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचने में लगने वाला समय अब केवल 10 मिनट हो जाएगा. यह नया रास्ता दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का हिस्सा है, जिसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस हाईवे से सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर के शहरों को भी फायदा मिलेगा.
क्या है नया रास्ता?
नया हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा. इसका पहला फेज, यानी अक्षरधाम से खेकड़ा तक का 31.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है. इस हिस्से का ट्रायल भी सफलतापूर्वक हो गया है और जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक की दूरी 10 मिनट में पूरी हो सकेगी.
किन इलाकों को होगा फायदा?
कैसे बना यह हाईवे?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे चार हिस्सों में तैयार किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 212 किलोमीटर होगी. इसका निर्माण करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. हाईवे के 18 किलोमीटर हिस्से को एलिवेटेड बनाया गया है, जिससे ट्रैफिक की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही 6-लेन हाईवे और 6-लेन सर्विस रोड भी बनाई गई है.
कब खुलेगा नया रास्ता?
NHAI के अनुसार इस हाईवे का पहला हिस्सा मार्च 2025 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद बाकी हिस्सों को भी जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बनाई जा रही है.
नया हाईवे क्यों है खास?
दिल्ली बॉर्डर तक का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा होगा.
ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और समय की बचत होगी.
दिल्ली-एनसीआर के शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
सड़क की बेहतरीन गुणवत्ता से यात्रा सुगम होगी.
यह नया हाईवे दिल्ली और यूपी के यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगा और ट्रैफिक की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़िए- NCR में छोटे प्लॉट खरीदने का मौका! GDA ने इंदिरापुरम में शुरू की नई योजना